हेर्ने के वेस्टर्न टाउन में पांच साल पहले नए साल की पार्टी में नशे में किसी से गोली चल गई. यह गोली रोबेर्ट के सिर के पिछले हिस्से में लग गई. लेकिन रोबर्ट को इस बात का पता नहीं चला. उसे इस बात का पता पांच साल बाद तब लगा जब उसके सिर के पिछले हिस्से में सुजन आने लगी.