जर्मनी के म्यूनिख शहर में इन दिनों सालाना बियर फेस्टिवल की धूम है. हमेशा की तरह इस साल भी बियर फेस्टिवल की शुरुआत म्यूनिख के मेयर के हाथों हुई. बियर फेस्टिवल का मजा उठाने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. बियर के शौकीनों के लिए तो यह मौका बेहद खास है.