पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी ने गिलगित बाल्टीस्तान में कुछ ऐसा है कि वहां के लोगों का सब्र का बांध टूटने लगा है और करीब 73 हजार स्क्वायर किलोमीटर का पूरा इलाका गुस्से की आग में जल रहा है. हालत ये है कि लोगों का गुस्सा देख कर पाकिस्तान के हुक्मरान भी सकते में हैं. इतिहास गवाह है कि जब जब गिलगित बाल्टिस्तान में ऐसी विरोध की आग भड़की है, पाकिस्तानी फौज उसे कुचलती रही है. लेकिन इस बार लोगों के तेवर देख कर फौज को भी समझ में नहीं आ रहा कि वो क्या करे.