scorecardresearch
 
Advertisement

Greta Thunberg का नया अवतार आया सामने, लाइव कंसर्ट में जमकर नाचीं पर्यावरण कार्यकर्ता

Greta Thunberg का नया अवतार आया सामने, लाइव कंसर्ट में जमकर नाचीं पर्यावरण कार्यकर्ता

मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता स्वीड़न की ग्रेटा थनबर्ग का कल नया अवतार सामने आया. स्टॉकहोम में क्लाइमेट लाइव कंसर्ट के दौरान ठुमका लगाकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया. पर्यावरण के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं में ग्रेटा थनबर्ग पूरी दुनिया में लोकप्रिय में हैं. महज पंद्रह साल की उम्र में साल 2018 में ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए लोगों में जागरुकता लाने के लिए स्वीडिश संसद के बाहर हर शुक्रवार धरना देना शुरू किया था. उन्हीं से प्रेरित होकर Fridays For Future मुहिम की शुरुआत हुई. अगले साल यानी सितंबर 2019 में यूएन में अपने भाषण से वो पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गईं. देखें ग्रेटा थनबर्ग के लाइव कॉन्सर्ट का ये वीडियो.

Famous environmental activist Greta Thunberg surprised everyone with her new avatar. She was seen dancing during the Climate Live concert in Stockholm. At the age of fifteen, in 2018, she started sitting outside the Swedish parliament every Friday to bring awareness about global warming. In 2019, she became popular all over the world with her speech at the UN. Watch this video.

Advertisement
Advertisement