scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: इरपिन पर दोबारा कब्जे की कोश‍िश में यूक्रेन की सेना, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: इरपिन पर दोबारा कब्जे की कोश‍िश में यूक्रेन की सेना, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन जंग का एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेक‍िन जंग थमने के बजाय और ज्यादा तेज हो गई है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव समेत इरपिन और लवीव जैसे शहरों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद से ही विश्वयुद्ध को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. माना जा रहा है कि अगर विश्वयुद्ध होता है तो पुतिन और बाइडेन ही इसके सबसे बड़े किरदार होंगे. क्या हैं इरप‍िन के मौजूदा हालात, जानने के ल‍िए वीडियो में देखें इरपिन से गौरव सावंत की ये ख़ास रिपोर्ट.

Heavy fighting is continues between Russian and Ukranian forces in Irpin. Artillery and rockets fired as Ukranian forces claim to have pushed the Russian forces back and cleared Irpin on the Day 36 of war. Watch the ground report for more information.

Advertisement
Advertisement