scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जहां सबसे ज्यादा तनाव, कीव के बीचों बीच पहुंचे गौरव सावंत, देखें

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जहां सबसे ज्यादा तनाव, कीव के बीचों बीच पहुंचे गौरव सावंत, देखें

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में युद्ध की विनाश लीला जारी है. 10 दिन बाद भी कीव रूस के कब्जे से बाहर है. बस बरस रही है तबाही, बरस रही है मौत और खंडहर बन रहे हैं शहर. बता दें कि यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि अबतक 10 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं. वहीं रूस की सेना के 269 टैंक, 39 प्लेन और 40 हेलिकॉप्टर गिराए जाने की बात भी कही जा रही है. इस बीच यूक्रेन की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें यूक्रेन की सेना रूस के विमानों को गिरा रही है. इस दौरान रूस यूक्रेन युद्ध के 10वें दिन क्या है कीव में हालात बता रहे हैं आजतक संवाददाता गौरव सावंत, देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Massive destruction can be seen in Ukraine amid war with Russia. Explosions were heard in downtown Kyiv and air raid sirens wailed. Watch this video to know more about Ukraine and the damages.

Advertisement
Advertisement