scorecardresearch
 
Advertisement

लश्कर सरगना हाफिज सईद की नई चाल

लश्कर सरगना हाफिज सईद की नई चाल

मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में अपील की है कि उसका नाम आतंकियों की लिस्ट से हटा दिया जाए. जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज की ओर से संयुक्त राष्ट्र में अर्जी लगाई गई है. ये अर्जी लाहौर की एक कानूनी फर्म के जरिए से लगाई है. आपको बता दें कि हाफिज सईद को हाल ही में नजरबंदी से रिहाई मिली है.ये अर्जी 'मिर्जा एंड मिर्जा' नाम की फर्म की ओर से दाखिल की गई है. जब ये अर्जी दी गई उस दौरान हाफिज नजरबंद ही था. हाफिज के लिए अर्जी दाखिल करने वाले नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो में वकील रह चुके हैं, इसके अलावा पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement