मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को लाहौर में नजरबंद कर दिया गया है. पंजाब प्रांत के गृह मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार जमात-उद-दावा पर बैन लगा सकती है.बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ये कदम अमेरिका के दबाव में उठाया गया है. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ही आतंक को पनाह देने वाले देशों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में खबर आ रही थी कि अमेरिका पाकिस्तान पर भी प्रतिबंध लगा सकता है.