आम लोगों पर गोली के बीच तालिबान सत्ता की बोली बोल रहा है. अफगानिस्तान में सरकार का मॉडल साफ हो रहा है. एक कौंसिल होगी जो सरकार चलाएगी. लेकिन सर्वेसर्वा तालिबान का मुखिया अखुंदजादा ही होगा. तालिबान के अहम नेता वहीदुल्लाह हाशिमी ने सरकार की रूपरेखा बताई है. अखुंदजादा की देखरेख में कौंसिल चलेगी. कौंसिल ही मंत्री तैनात करेगी. कौंसिल का एक मुखिया होगा जिसे रईस उल वुजारा कहा जाएगा. कौंसिल का मुखिया राष्ट्रपति की भूमिका में होगा लेकिन सर्वेसर्वा अखुंदजादा ही होगा. ये मॉडल पूरी तरह 1996 से 2001 तक चली अफगान सरकार जैसा है. तब मुल्ला उमर परदे के पीछे से पूरी सरकार चलाता था और एक कौंसिल कामकाज देखती थी. तालिबान सरकार अफगानी सेना के जवानों और कमांडरों को भी जरूरत पड़ने पर वापस बुलाएगी क्योंकि वो अच्छी तरह से ट्रैंड हैं. देखें
Afghanistan may be governed by a ruling council now that the Taliban has taken over, while the Islamist militant movement's supreme leader, Haibatullah Akhundzada, would likely remain in overall charge. The Taliban would also reach out to former pilots and soldiers from the Afghan armed forces to join its ranks, Waheedullah Hashimi, who has access to the group's decision-making.