इजरायली रिपोर्ट में हमास चीफ याह्या शिनवार के जिंदा होने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि शिनवार ने कतर के साथ सीक्रेट तरीके से संपर्क किया है. हालांकि, कतर के एक सीनियर डिप्लोमेट ने बताया कि शिनवार से सीधे संपर्क की खबर गलत है देखें बड़ी खबरें.