बेंजामिन नेतन्याहू की धमकी के बाद हमास ने 5 और बंधकों को रिहा किया. हमास ने एलिया, शोहम, अवेरा, ओमर, नेनकर्ट को इजरायली सेना को सौंपा. सभी को 7 अक्टूबर को संगीत समारोह से अपहरण कर लिया था. बदले में इजरायल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया. देखें दुनिया की बड़ी खबरें .