2019 के स्वागत के लिए भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भारतीय समय के मुताबिक, शाम 4.30 बजे न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में (लोकल टाइम रात 12 बजे) न्यू ईयर का जश्न शुरू हुआ. इस मौके पर पारंपरिक अंदाज में शानदार आतिशबाजी की गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, साउथ कोरिया, जापान में भी 2019 का स्वागत होगा. न्यूजीलैंड का टाइम भारत से 7.30 घंटे आगे है. इसीलिए हर बार सबसे पहले नए साल जश्न यहीं शुरू होता है.
The nation is gearing up for new year celebrations as we are just few hours away from entering into 2019. In this video, see how people in Auckland, New Zealand bid adieu to 2018 with spectacular fireworks and the celebrations are underway. People from all accross the world including Australia, South Korea and Japan are excited to welcome 2019. Watch this video to know more.