अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली ने मुंबई हमलों से जुड़ी साज़िश रचने की बात मान ली है. अपने पुराने रुख से पलटते हुए हेडली ने अमेरिकी अदालत में अपने ऊपर लगे सभी आरोप क़बूल कर लिए. हालांकि, अब यह आशंका और मज़बूत हो गई है कि इसके पीछे एफ़बीआई और हेडली की साठ-गांठ है.