scorecardresearch
 
Advertisement

रेकी के लिए महिलाओं की मदद लेता था हेडली

रेकी के लिए महिलाओं की मदद लेता था हेडली

मुंबई हमले की साजिश रचने में शामिल लश्कर- ए- तैयबा का आतंकी डेविड हेडली भारत में रेकी के लिए भारतीय महिलाओं की मदद लेता था. अमेरिका में उससे पूछताछ के लिए गई एनआईए टीम को उसने बताया है कि वो मुंबई के कोलाबा इलाके में रहनेवाली कुछ महिलाओं के संपर्क में था. एनआईटीम के साथ पूछताछ में हेडली ने खुलासा किया है कि उसके पास एक स्पेशल कैमरा था जिससे वो उन ठिकानों की तस्वीरें लेता था जहां आतंक की साजिश रची जानी थी. हम आपको बता दें कि अमेरिका ने एनआईए टीम को आतंकी हेडली से सात दिनों तक पूछताछ करने की इजाजत दी थी. सूत्रों की माने तो हेडली ने भारत में करीब 100 ठिकानों को टारगेट किया था.

Advertisement
Advertisement