यूरोप का एक बड़ा हिस्सा इन दिनों सफेद चादर से ढंक गया है. खासकर इंग्लैंड के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बर्फबारी ने आम जिंदगी और कामकाज को बिल्कुल ठप्प कर दिया है. दुनिया के इस हिस्से में जो बर्फ इस बार पड़ी है, वो गुजरे 18 साल में लोगों ने कभी नहीं देखी.