scorecardresearch
 
Advertisement

Russia में जारी जबरदस्त बर्फबारी, क्रीमिया में माइनस 14 डिग्री तक पहुंचा पारा

Russia में जारी जबरदस्त बर्फबारी, क्रीमिया में माइनस 14 डिग्री तक पहुंचा पारा

रूस के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी है. उसकी हैरान करने वाली तस्वीर क्रीमिया और क्रासनोदर इलाके से सामने आई हैं. यहां भारी बर्फबारी की वजह से पूरा शहर सफेद चादर में ढक गया है. इसी के साथ सड़कों पर संकट गहरा गया. भारी बर्फबारी के कारण गाड़ियों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. क्रीमिया में तो हालात ऐसे हो गए कि तापमान माइनस 14 डिग्री तक पहुंच चुका है. देखें वीडियो.

Heavy snowfall left various regions in Russia and in Crimea blanketed in snow, even causing road closures in some areas. The temperature in Crimea has reached minus 14 degrees. Watch Video.

Advertisement
Advertisement