पूरे अमेरिका में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फ की चादर ने अमेरिका के कई शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारी बर्फबारी के चलते विमान सेवा ठप हो चुकी है. रनवे पर कई फीट मोटी बर्फ की परत जम चुकी है. भयंकर बर्फबारी ने हाईवे पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर टॉरनेडो का संकट भी मंडरा रहा है.