लीबिया में भारी तूफान और सैलाब ने ने इस मुल्क को जैसे तबाह- बरबाद कर दिया है। शहर के शहर कुदरत के हमले की चपेट में आ गए हैं। लिबिया में प्रशासन का कहना है कि दो हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और हजारों लोग अब भी लापता है। डेरना शहर में सबसे ज्यादा कहर बरपा है।
Authorities in eastern Libya said at least 2,000 people were killed and thousands more were missing after a massive flood ripped through the city of Derna following a heavy storm and rain.