अमेरिका के जाने के बाद अब सारी निगाहें अफगानिस्तान में नई सरकार पर टिक गई हैं. जल्द ही तालिबान अपनी सरकार का ऐलान कर देगा. खबरों के मुताबिक, ईरान मॉडल के आधार पर अफगानिस्तान सरकार का सुप्रीम लीडर हेबातुल्लाह अखुंदजदा होगा. अखुंदजदा का पद सबसे बड़ा राजनीतिक और धार्मिक पद होगा. अखुंदजदा कंधार में बैठकर अफगानिस्तान की सरकार को कंट्रोल करेगा. अखुंदजादा ही सेना, सरकार और न्याय व्यवस्था के प्रमुखों की नियुक्ति करेगा. देश के सभी राजनीतिक, धार्मिक और सैन्य मामलों में उसी का फैसला अंतिम होगा. इस रिपोर्ट में जानिए अफगानिस्तान सरकार में हेबातुल्लाह अखुंदजदा की ताकत क्या होगी.
After the US's exit from Afghanistan, the Taliban have full control over the country. Taliban is now in the process of government formation. As per the reports, supreme leader Hibatullah Akhundzada will lead the government in Afghanistan. Watch this report to know Akhundzada's power in the new government.