scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Controversy: जानें किन-किन देशों में है हिजाब पर प्रतिबंध

Hijab Controversy: जानें किन-किन देशों में है हिजाब पर प्रतिबंध

Hijab Controversy: फ्रांस यूरोप महाद्वीप का ऐसा पहला देश है, जहां पर सबसे पहले 2004 में स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बाद फ्रांस सरकार ने 2011 में सार्वजनिक स्थानों पर भी चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है. डेनमार्क संसद ने वर्ष 2017 में सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने पर रोक लगाई थी. अगर कोई डेनमार्क में चेहरा ढकता है तो उस पर पहली बार करीब 12 हजार रुपये का जुर्माना है और दोबारा पकड़े जाने करीब 85 हजार रुपये ज़ुर्माना है. इसी तरह बेल्जियम, नीदरलैंड, बुलगेरिया, जर्मनी, कनाडा ऐसे देश हैं जहां हिजाब या चेहरा ढकने पर प्रतिबंध है. देखें वीडियो.

As the controversy around the Karnataka hijab heats up, here’s a look at countries that have banned face coverings, including hijabs, burqas, full-face helmets, and balaclavas. Watch in this video to know more.

Advertisement
Advertisement