हिज़्बुल्लाह ने अपने नए चीफ की घोषणा की है. इस्राईल के हमले में हसन नसरल्लाह की मौत के 32 दिन बाद, संगठन ने नईम कासिम को अपने नए चीफ के रूप में चुना है. कासिम ने संगठन के उसूलों का हमेशा पालन किया है और उन्हें अपने मिशन में कामयाबी मिलती रही है. हसन नसरल्लाह की मौत के बाद, नईम कासिम ने ही लेबनान की जनता को संबोधित किया था.