scorecardresearch
 
Advertisement

Leonardo DiCaprio News: हॉलीवुड सुपरस्टार लियानार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन को दिए 1 करोड़ डॉलर!

Leonardo DiCaprio News: हॉलीवुड सुपरस्टार लियानार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन को दिए 1 करोड़ डॉलर!

हॉलीवुड के सुपरस्टार लियानार्डो डिकैप्रियो यूक्रेन की मदद के लिए सामने आये हैं. यूक्रेन को वैसे तो कई देशों से मदद मिली है और विश्व बैंक से उसे अब तक 72 करोड़ डॉलर की मदद मिल चुकी है. अब टाइटैनिक फिल्म के हीरो और ऑस्कर विनर लियानार्डो डिकैप्रियो ने यूक्रेन को 1 करोड़ डॉलर दिए हैं. लियानार्डो का यूक्रेन से खास संबंध है. दरअसल, लियानार्डो डिकैप्रियो की दादी यूक्रेन की ही थीं. उनकी दादी यूक्रेन के ओडेसा की रहने वाली थीं. यूक्रेन को आर्थिक मदद के साथ साथ हथियारों की भी मदद की जा रही है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमलावर है. जेलेंस्की से विश्व के देशों से कई बार मदद की अपील की है.

Hollywood superstar Leonardo DiCaprio has come forward to help Ukraine. Oscar-winner Leonardo DiCaprio has given 10 million Dollars to Ukraine. His grandmother was from Odesa, Ukraine. Along with financial aid to Ukraine, arms are also being sent to Ukraine from many countries. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement