भारत से फरार हो लंदन भागे लिकर किंग विजय माल्या चैंपियंस ट्रॉफी का मैच देखन क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे तो वहां भारतीय दर्शकों ने उनकी हूटिंग ही कर डाली. क्रिकेट स्टेडियम के बाहर इंट्री गेट पर इकट्ठा भारतीय दर्शकों ने विजय माल्या को देखते ही 'चोर-चोर' का नारा लगाना शुरू कर दिया. विजय माल्या का ये ऐसा ग्रैंड वेलकम था जिसे वे ताउम्र कभी नहीं भूल पाएंगे.