scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: हाथ बंधीं सड़ती लाशें! रूसी टॉर्चर रूम का ये नजारा देख दहल जाएगा दिल

Russia-Ukraine War: हाथ बंधीं सड़ती लाशें! रूसी टॉर्चर रूम का ये नजारा देख दहल जाएगा दिल

रूस के यूक्रेन पर एक्शन से इतना तो साफ हो गया है कि जैसे जैसे जंग में उनकी जीत में देर होती जा रही है, वैसे वैसे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ता चला जा रहा है. पुतिन जीत में देर होने से इस कदर गुस्सा हो गए हैं कि अब वो इतिहास की सबसे खूंखार जंग लड़ने पर आमादा है, रसिच यूनिट के अलावा वो यूक्रेन में पहले ही अपने सैनिकों को खूंखार मोड में आने का हुक्म सुना चुके हैं और इसकी गवाही पहले भी वो टॉर्चर रूम दे चुका है जो कीव से महज़ 35 मील की दूरी पर यूक्रेनियन सेना को तब नज़र आया जब वो यहां पहुंचे. हर तरफ खून से सनी और आग से जली लाशें. तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारे गए लोगों के शव इस बात की गवाही दे रहे थे कि पुतिन अब इस जंग में क्रूरता की नई इबारत लिख देना चाहते हैं.

On day 51 of the Russian invasion, the ground situation in Ukraine is still treacherous. The 'torture room' in Bucha tell the tale of bloody battles fought for the control of Kyiv, Irpin and Bucha.

Advertisement
Advertisement