अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने संसद की कार्यवाही के दौरान सदन में घुसकर हिंसा प्रदर्शन किया. भीड़ के अंदर घुसने से अमेरिकी संसद में अफरातफरी मच गयी. हालात बिगड़ने पर नेशनल गार्ड्स ने मोर्चा संभाला और सुरक्षाबलों ने ट्रंप समर्थकों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. देखें ये हिंसा अमेरिका के लिए कितना बुरा साबित होगा.
Donald Trump supporters entered the parliament house during proceedings and demonstrated violence. When the situation worsened, the National Guards took the matter into their hands, and security forces released tear gas shells on the protestors. See how will it be for America.