scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: क‍ितने खतरनाक ये क्लस्टर बम, ज‍िन्हें बरसाकर यूक्रेन को धूल-धूल करना चाहता है रूस

Russia-Ukraine War: क‍ितने खतरनाक ये क्लस्टर बम, ज‍िन्हें बरसाकर यूक्रेन को धूल-धूल करना चाहता है रूस

Russia-Ukraine War: दुनियाभर के विरोध के बावजूद रूस रुक नहीं रहा है. यूक्रेन को मिल रही सैन्य मदद, और खुद पर लग रहे युद्ध अपराधी होने के आरोपों ने पुतिन को और आक्रामक बना दिया है. अब पुतिन अपने खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करके यूक्रेन को पूरी तरह से बर्बाद करने पर आमादा है. आरोप है कि रूस अब क्लस्टर बमों का इस्तेमाल कर रहा है. गैर परमाणु बमों की श्रेणी में क्लस्टर बम को बहुत घातक माना जाता है. ये एक ऐसा बम है जिसका इस्तेमाल ही तब किया जाता है. जब टारगेट के अलावा उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को ही तबाह करना हो. देखें वीडियो.

Russian troops invades Ukraine with dangerous weapons. Meanwhile it is said that Russia may use Cluster bombs against Ukraine in war. Watch this video to understand how dangerous these cluster bombs can be?

Advertisement
Advertisement