scorecardresearch
 
Advertisement

तालिबान से बच कर Afghanistan से कैसे निकलीं पॉप स्टार Aryana Sayeed? देखें क्या कहा

तालिबान से बच कर Afghanistan से कैसे निकलीं पॉप स्टार Aryana Sayeed? देखें क्या कहा

बीते एक हफ्ते में अफगानिस्तान के हालात तेजी से बदले हैं. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. तालिबानी शासन से बचने के लिए लोग अफगानिस्तान छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहें हैं. अफगानिस्तान से इस वक्त जो बाहर निकल पा रहे हैं वो वाकई में बेहद खुशकिस्मत हैं. ऐसी ही खुशकिस्मती पॉप स्टार अर्याना सईद की भी रही जो तालिबान तंत्र से किसी तरह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहीं. आजतक संवाददाता गीता मोहन से बात करते हुए अर्याना सईद ने बताया कि कैसे वो तालिबान से बच कर अफगानिस्तान से निकल पाईं. देखिए.

Advertisement
Advertisement