scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Politics: कैसे इमरान खान ने 6 मिनट में पलट दिया पूरा पासा, चारों खाने चित्त हुआ विपक्ष!

Pakistan Politics: कैसे इमरान खान ने 6 मिनट में पलट दिया पूरा पासा, चारों खाने चित्त हुआ विपक्ष!

कैसे इमरान खान ने 6 मिनट में पूरा पासा पलटकर रख दिया. कहां तो विपक्ष ने इमरान खान को कुर्सी से उतारकर, सत्ता पर काबिज़ होने के सपने पाले थे, कहां एक ही झटके में जैसे विपक्ष हलाल हो गया. जी हां पाकिस्तान की संसद ही भंग हो गई और तीन महीने में चुनाव कराने का ऐलान भी कर दिया गया. आइए देखते हैं कि इमरान खान के दांव की पूरी कहानी. पाकिस्तान नेशनल एसेंबली में अविश्ववास प्रस्ताव पर कार्यवाही भारतीय समय के अनुसार 12 बजे शुरु होनी थी, इस बीच पाकिस्तान में ये खबर फैल गई कि इमरान के आह्वान से देश में हिंसा की आशंका बढ़ जा रही है. इसे देखते हुए पाकिस्तानी आर्मी के अर्धसैनिक बलों के करीब 10 हज़ार जवान, इस्लामाबाद की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिये गए. पूरे पाकिस्तान में ये बात फैल गई कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव में हारे तो हंगामा कर सकते हैं.

the Parliament of Pakistan was dissolved and it was announced to hold elections in three months. watch how Imran khan stroked out the whole opposition in one stroke and called off the Pakistan assembly. Let's see the full story of Imran Khan's take on the whole process.

Advertisement
Advertisement