चाहे सीरिया हो, ढाका या कोलंबो. जहां भी तख्तापलट हुआ, वहां लोगों के निशाने पर वहां का राष्ट्रपति भवन आया. जैसा श्रीलंका में गोटबाया राजपक्षे के जाने के बाद हुआ, यही शेख हसीना के जाने के बाद हुआ और अब यही राष्ट्रपति असद के सीरिया से भागने के बाद हो रहा है. देखें Video.