scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Tension कैसे पहुंचा जंग के हालात त‍क, ड‍िफेंस एक्सपर्ट से जानें

Russia-Ukraine Tension कैसे पहुंचा जंग के हालात त‍क, ड‍िफेंस एक्सपर्ट से जानें

रूस और यूक्रेन में भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है. रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. यूक्रेन की हालत पस्त है. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए. कई इमारतें धराशायी हो गयीं. लोग देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में भाग रहे हैं. जो यूक्रेन में हैं वो जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह खोज रहे हैं. रूसी सेना यूक्रेन के अंदर प्रवेश कर चुकी है. बताया जा रहा है कि युद्ध अपने निर्णायक दौर में है और जल्द ही खत्म भी हो जायेगा. एक बड़ा सवाल ये है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव तो काफी पुराना है, अचानक इसने युद्ध का रूप कैसे ले लिया? सामरिक विशेषज्ञ निशिकांत ओझा से जानें इस सवाल का जवाब.

There is a fierce war between Russia and Ukraine. Russia is continuously attacking Ukraine. Many cities in Ukraine are destroyed. The Russian army has entered Ukraine. How does the tension between Russia and Ukraine suddenly take the form of war? Strategic expert Nishikant Ojha explained the reason.

Advertisement
Advertisement