scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: आखिर महाशक्ति रूस को कैसे टक्कर दे रहा यूक्रेन?

Russia-Ukraine War: आखिर महाशक्ति रूस को कैसे टक्कर दे रहा यूक्रेन?

कीव के बाहर रूसी फौजों ने करीब दो हफ्तों से डेरा डाला हुआ है, लेकिन कीव को झुकाने की उसकी रणनीति अभी तक नाकाम रही है. आखिर क्या वजह है कि सैन्य ताकत में रूस से बेहद कमजोर ये देश अभी तक उसे कड़ी टक्कर दे रहा है. रूस 17 दिन बाद भी वो नहीं कर पाया जो करने उसकी फौज यूक्रेन में दाखिल हुई थी. यूक्रेन को घुटनों पर लाने की पुतिन की ख्वाहिश 17 दिन बाद भी अधूरी है, क्योंकि यूक्रेन की सेना हथियार डालने को तैयार नहीं, लिहाजा जंग अभी जारी है. राजधानी कीव के चारों ओर घेरा डालकर बैठी रूसी फौजें हों, या पूर्वी इलाके में घुसी रूसी रूसी टैंक, यूक्रेन की फौज हर जगह पलटवार कर रही है, मोर्चे पर डटी हुई है. देखें ये रिपोर्ट.

Russian forces have camped outside Kyiv for nearly two weeks, but their strategy to enter and win Kyiv has failed. What is the reason that such a weak country like Ukraine is giving tough competition to Russia a superpower? The Ukrainian army is counterattacking everywhere. Watch this report.

Advertisement
Advertisement