scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस जैसी महाशक्ति से कैसे भिड़ा यूक्रेन? पश्चिमी देश यूं खुलकर कर रहे मदद

Russia-Ukraine War: रूस जैसी महाशक्ति से कैसे भिड़ा यूक्रेन? पश्चिमी देश यूं खुलकर कर रहे मदद

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में ज़मीनी युद्ध के अलावा एक ज़ुबानी लड़ाई भी चल रही है. पुतिन बार-बार कह रहे हैं कि NATO देश अगर यूक्रेन को हथियार देते रहे तो ये लड़ाई परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकती है लेकिन पुतिन की इन चेतावनियों से कम से कम अमेरिका और ब्रिटेन पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कह चुके हैं कि चाहे जो हो जाए यूक्रेन को आर्थिक मदद और हथियार देते रहेंगे. NATO की तरफ से ये पुतिन को सांकेतिक चुनौती है. नाटो देश ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि यूक्रेन के आसपास इतने सैनिकों की तैनाती होगी जितनी कोल्ड वॉर के बाद कभी नहीं हुई.

Russia-Ukraine War: Amid the ongoing war between Russia and Ukraine major question arise is that How Ukraine is facing Russia in this war? Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement