scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस को लग रहा है झटके पर झटका, देखें कैसे यूक्रेन हर वार पर दे रहा मात?

Russia-Ukraine War: रूस को लग रहा है झटके पर झटका, देखें कैसे यूक्रेन हर वार पर दे रहा मात?

रूस ने खारकीव के एम्यूज़मेंट पार्क में जमकर बम बरसाए. छोटे बच्चों के प्ले एरिया में बम बरसाया गया. गनीमत ये रही कि यूक्रेनियन सरकार ने लोगों को पहले ही आगाह कर दिया था लिहाज़ा हमले के वक्त यहां कोई बच्चा मौजूद नहीं था. खारकीव के इस पार्क का नाम है मैक्सिम गोर्की सेंट्रल पार्क. इस एम्यूज़मेंट पार्क में रूस का दूसरा हमला होता है और पूरा इलाका धुआं धुआं हो जाता है. अब इस एम्यूज़मेंट पार्क में अगला नंबर था ब्रेक आउट एरिया का. रूस का चौथा हमला हुआ रिलैक्स एरिया में, जहां गिरे रूसी बम ने पूरे इलाके को ध्वस्त कर दिया. हर तरफ यहां सिर्फ धुआं ही धुआं नज़र आ रहा था. रूस ने फिर हमला किया रोलर कोस्टर झूले के एरिया में.

After 71 days of the war, Russia must have started to understand that this war is not so easy. He is raining bombs on Ukraine day and night, but 24 thousand of his soldiers have also been killed. His famous Muscova ship has sunk in the Blade Sea, and the Russian T-90 tanks, which wreaked havoc on the earth, are now being destroyed.

Advertisement
Advertisement