Russia Ukraine War देख दुनिया हैरान है. हैरानी की बात ये कि Nuclear Weapon से संपन्न Russia के सामने Ukrainian Army इतने लंबे समय तक कैसे टिक गई? Russia जिसके Weapons दुनियाभर के देश खरीदते हैं और अपनी सैन्य ताकत पर गुमान करते हैं उसके सामने Ukraine अकेले कैसे टिका हुआ है? और जिस लड़ाई को दो दिन का युद्ध माना जा रहा था वो इतने लंबे तक कैसे चली? यूक्रेन का हर आम और खास नागरिक सड़क पर है लेकिन इसके बावजूद रूस को अकेले रोकना यूक्रेन के बस की बात नहीं. तो सवाल उठता है कि यूक्रेन को हथियार सप्लाई का क्या है 'सीक्रेट अड्डा' ?