अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें अद्भुत और अकल्पनीय बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के सच्चे दोस्त हैं. वहीं उन्होंने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उस पर वार किया. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसे और कहा कि भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को दिक्कत हो रही है. जिनसे खुद अपना देश संभल नहीं रहा. पीएम मोदी का पूरा भाषण देखने के लिए वीडियो देखें.