scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय संस्कृति में रंगा ह्यूस्टन, Howdy Modi शो का रंगारंग आगाज

भारतीय संस्कृति में रंगा ह्यूस्टन, Howdy Modi शो का रंगारंग आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को 'हाउडी मोदी' नाम दिया गया है, जिसका आगाज यहां के एनआरजी स्टेडियम में गुरुवाणी के साथ हुआ. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिसमें कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को रंगारंग बना दिया. पूरे एनआरजी स्टेडियम में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. वीडियो देखें.

Howdy Modi event start with high voltage performances of artists in NRG Stadium of Houston, America. The crowd awaits Prime Minister Narendra Modie arrival with high energy in the stadium. Watch the video.

Advertisement
Advertisement