scorecardresearch
 
Advertisement

Hurricane Ida: न्यूयॉर्क में इडा तूफान ने मचाई तबाही, देखें तस्वीरें

Hurricane Ida: न्यूयॉर्क में इडा तूफान ने मचाई तबाही, देखें तस्वीरें

अमेरिका के न्यूयॉर्क में जबरदस्त इडा तूफान की चपेट में आकर अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां बिगड़े हालात को देते हुए इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है. हरिकेन इडा अमेरिका के न्यू ओरलींस, लुइसियाना समेत आसपास के राज्यों और शहरों में 16 घंटे तक बारिश कराता रहा. 6 घंटे तक यह भयावह तूफान की श्रेणी में था. 240 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. कई घरों की छत उखड़ गई. कई जगहों पर बाढ़ आई हुई है. यहां तक विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस तूफान की वजह से 1.09 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. वैज्ञानिक हैरान इस वजह से है कि यह तूफान करीब 16 घंटे तक हरिकेन कैटेगरी 3 या उससे ऊपर की खतरनाक श्रेणी में बना रहा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Hurricane Ida pummelled through at least four states in the northeast United States over the past day, triggering torrential rains and flash floods that swept away cars, submerged subway lines, and grounded airline flights from Virginia to New England. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement