कैरेबियन सागर से उठे मैथ्यू तूफान से हैती और अमेरिका में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. मैथ्यू ने हैती के तटों से टकराने के बाद हजारों की जान ले ली और लाखों लोग बेघर हो गए. पिछले 10 सालों में कैरेबियन सागर में इतना बड़ा तूफान कभी नहीं आया था.
Hurricane Matthew in america