मेक्सिको में तूफान का तांडव जारी है. हरिकेन 'इदा' अब और मजबूती के साथ मेक्सिको की खाड़ी से होकर गुजर रहा है. वहां तूफानी हवा और बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. माना जा रहा है कि आगे चलकर ये तूफान कमजोर पड़ जाएगा.