मिस्र में 10 दिनों से जारी जनआक्रोश की आंधी का आज सबसे अहम दिन है. आज फैसले का वो शुक्रवार है जब तय होगा कि मिस्र में जनसैलाब की जीत होगी या 30 सालों से मिस्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक जनआंदोलन को मिट्टी में मिलाने में कामयाब रहेंगे.