scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Hypersonic glide Missile? China जल्द करेगा इसकी टेस्टिंग

क्या है Hypersonic glide Missile? China जल्द करेगा इसकी टेस्टिंग

चीन जल्द ही हाइपरसोनिक ग्लाइड मिसाइल की Testing करेगा. Ballistic मिसाइलों की तरह ही Hypersonic मिसाइलें भी परमाणु हथियार से युक्त और इन्हें ले जाने में सक्षम होती हैं. ये ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा रफ्तार से उड़ सकती हैं. चीन के अलावा America, Russia, North Korea समेत कम से कम चार देश Hypersonic तकनीक पर काम कर रहे हैं. Hypersonic मिसाइलें, Ballistic मिसाइलों की तुलना में ज्यादा तेज गति से अपने लक्ष्य को भेद सकती हैं. इन मिसाइलों को ट्रैक करना और इनसे बच पाना भी बेहद मुश्किल होगा. अमेरिका चीन के बीच ख़राब होते रिश्तों के बीच चीन का ये नया तकनीक सोच में डालने वाला है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement