छोटा शकील ने राजन को मरवाने के लिए तुरंत अपने बेस्ट शूटरों को ऑस्ट्रेलिया भेजा. लेकिन डी गैंग के शूटरों के राजन के न्यूकैसल के ठिकाने पर पहुंचने से ठीक पहले वो वहां से बच निकलने में कामयाब रहा. इंडिया टुडे टेलिविजन के रिपोर्टर आरिज चंद्र ने छोटा शकील से इस बारे में खास बातचीत की. ये है दोनों के बीच हुई बातचीत...