अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर जूते फेंकने वाले इराकी पत्रकार मुंतजिर ने इस बात को खारिज किया है कि उसने बुश से माफी की कोई पेशकश की है. मुंतज़िर ने अपने भाई से कहा है कि अगर उसे इराक वाली घटना दुहराने का मौका मिला तो वह उसे दुहराने से कोई परहेज नहीं करेगा.