scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में फंसे भारतीयों को बचाने पहुंची IAF, Kabul में उतरा प्लेन

Afghanistan में फंसे भारतीयों को बचाने पहुंची IAF, Kabul में उतरा प्लेन

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना का विमान काबुल पहुंच चुका है. काबुल में इंडियन एयरफोर्स का विमान उतर चुका है. भारतीय नागरिकों को लाने के लिए भारत सरकार की ये पहल है. करीब 400 भारतीय इस समय अफगानिस्तान में फंसे हैं, उन्हें ही वापस लाने के लिए भारतीय विमान काबुल पहुंचा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अफगानिस्तान में फंसे हिन्दुओं और सिखों को वहां से निकाला जायेगा और भारत लाया जायेगा.

Indian Air Force plane has reached Kabul to rescue Indians trapped in Afghanistan. Indian Air Force aircraft has landed in Kabul. About 400 Indians are currently stranded in Afghanistan, the Indian plane has reached Kabul to bring them back. Earlier, Union Minister Hardeep Singh Puri had said that Hindus and Sikhs trapped in Afghanistan will be brought to India.

Advertisement
Advertisement