दागी खिलाड़ियों को बचाने की लाख कोशिश करें पाकिस्तान में क्रिकेट के झंडाबरदार. लेकिन आईसीसी अब इस पूरे मसले पर सख्त हो चला है. आईसीसी ने तीनों नापाक खिलाड़ियों को फिलहाल तो क्रिकेट बिरादरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जब तक जांच पूरी नहीं होगी, ये खिलाड़ी आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते.