ऑस्ट्रेलिया की तरफ बढ़ रहा है एक बड़ा खतरा. सिडनी हार्बर से दोगुने आकार का एक हिमखंड धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया की तरफ बढ़ रहा है. डर है कि अगर ये ऑस्ट्रेलिया के किसी बंदरगाह से टकरा गया तो क्या होगा? फिलहाल खतरे का ये हिमखंड ऑस्ट्रेलिया से हजार मील दूर रग गया है.