आइसलैंड में फटे ज्वालामुखी की राख अभी चिंता का सबब बनी हुई है. इसकी वजह से स्कॉटलैंड और फेयारो आइसलैंड में फिर से एयरपोर्ट बंद करने पड़े हैं. राख का ये गुबार बता रहा है कि ख़तरा अभी टला नहीं है. पिछले महीने भी ज्वालामुखी की राख के चलते यूरोप का एयर ट्रैफिक ठप हो गया था.