व्यापार का एक नियम होता है, कर्ज उसे ही दिया जाता है, जिसमें कर्ज लौटाने की काबिलियत हो और अब तो खुद इमरान खान ने मान लिया है कि कर्ज मिलना मुश्किल है. क्योंकि पाकिस्तान की साख पहले ही इतनी गिर चुकी है कि उसे कोई कर्ज देना ही नहीं चाहता. इसी वर्ष फरवरी में आई वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान उन टॉप-10 देशों में शामिल है जिनके पास सबसे ज्यादा विदेशी कर्ज है. IMF ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर का लोन देने की डील की थी, जो किश्तों में पूरी होनी थी. हाल ही में IMF ने 1 अरब डॉलर की किश्त ये कहकर रोक दी थी कि पाकिस्तान के पास लोन चुकाने की ताकत नहीं है. IMF ने और ज्यादा लोन देने के लिए पाकिस्तान के सामने पांच शर्तें रखीं थीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.