रूस यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बाद अब हम बात करेंगे अपने पड़ोसी पाकिस्तान की जहां राजनीतिक युद्ध छिड़ा हुआ है. पाकिस्तान की राजनीति...एक बार फिर अपने इतिहास को दोहराने की ओर बढ़ रही है. पाकिस्तान में आजतक कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. और अब इमरान खान को भी सत्ता से बेदखल करने की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इस वोटिंग से इमरान डरे हुए हैं क्योंकि उनकी पार्टी के ही कई सांसद उनके खिलाफ हैं.
Pakistan's politics is moving towards repeating its history once again. Till date no prime minister has completed his term in Pakistan. And now preparations are on to oust Imran Khan from power.