आविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से तीन दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया. करीब 40 मिनट के संबोधन में इमरान खान ने एक किताब का जिक्र करते हुए दावा किया कि नवाज शरीफ नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे. इमरान ने अपनी स्पीच में कश्मीर का राग भी अलापा. इमरान ने दावा किया कि नवाज शरीफ अपनी फौज से बचने के लिए नेपाल में नरेंद्र मोदी से मिल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर के लोग मेरे आर्मी चीफ जनरल बाजवा को दहशतगर्द कहें और मेरी तारीफ करें तो मैं चुप नहीं बैठूंगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.